शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में दो महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई है। नगर का पानी ग्रामीण क्षेत्रों में नाले के जरिए बहाया जा रहा था। नाला निर्माण न रोकने से नाराज महिलाओं के पानी की टंकी पर चढ़ गई। टंकी के ऊपर चढ़ने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन महत्व में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। महिलाओ उतारने की कोशिश की जा रही है। घटना थाना तिलहर कस्बे का है जहां जल निगम की टंकी पर आज आरती और रीना नाम की दो महिलाएं चढ़ गई और कुछ लोग नीचे धरना प्रदर्शन करने लगे। बताया जा रहा है कि तिलहर कस्बे के पानी को नाला के जरिए पड़ोसी गांव निजामगंज गोटिया की तरफ बाहर जा रहा था। नाला निर्माण रोकने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन हुए लेकिन नल का निर्माण नहीं रोका गया। इसी बात से नाराज आरती और रीना नाम की दो महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई है। महिलाओं ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी की गई तो वह पानी की टंकी से कूद कर आत्महत्या कर लेंगी। फिलहाल मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। महिलाओं को पानी की टंकी से उतरने की कोशिश की जा रही है। लेकिन महिलाएं नाला निर्माण रोकने की मांग पर अड़ी हुई है।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर