आजमगढ़- ओबस एवं गाइनी सोसाइटी (एओजीएस) द्वारा नारी स्वास्थ्य पहल (शी मैटर्स) नि:शुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन आगामी 20 नवम्बर को अग्रवाल धर्मशाला में किया गया है। जो सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चलेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए शिविर की आयोजक डा0 सीमा पांडेय ने कहा कि शिविर में 14 से 60 वर्ष तक की नारियों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी। शिविर में परार्मश के साथ साथ जांच एवं दवा का भी नि:शुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिला को नि:शुल्क चिकित्सा के साथ साथ दैनिक भोजन किस तरह अधिकतम लेने से फायदा है इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए विगेन एंड चिल्ड्रेन सोसाइटी, इनरव्हील, अग्रसेन महिला मंडल, आई डब्लू नवेली, भविष्य दीप कला केंद्र, नारी शक्ति संस्था, महिला उत्थान सेवा संस्थान, श्री वृंदाबिहारी ग्रुप महिला मंडल, रोटरी क्लब का सहयोग होगा। उन्होंने सभी से अपील किया कि गरीब व असहाय महिलाओं के हित के लिए सभी आगे आये। इस अवसर पर डा0 सीमा पांडेय, मीरा अग्रवाल, गीरजा यादव, लता अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल, अल्का सिंह, डा0 पूनम तिवारी, शरद गुप्ता, जरीना खातून, रूची अग्रवाल, विजय लक्ष्मी मिश्रा आदि मौजूद रही।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़