बिजनौर- उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के नजीबाबाद में आज एंटी रोमियो टीम ने नारी सुरक्षा अभियान चलाया और मूर्ति देवी कन्या विद्यालय में पहुंच कर जागरूकता अभियान चलाया और छात्राओं को जागरूक किया। सब इंस्पेक्टर जूली त्यागी ने छात्राओं को बताया के अगर कुछ मनचले आपको परेशान करें या आपको कोई भी समस्याएं तो तुरंत हमें संपर्क करें। SI जूली त्यागी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सेवा में हम हर वक्त तैयार हैं और नारी सुरक्षा बल आपकी सेवा में स्वतंत्र तैयार है।
SI जुली त्यागी ने नारी सुरक्षा के लिए छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090 और 181 देकर स्कूली छात्राओं से कहा कि आप हमें तुरंत इन नंबरों पर कॉल करें।इस दौरान जूली त्यागी ने छात्राओं को अपना पर्सनल नंबर भी दिया ।
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार जूली त्यागी के साथ में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यदि आपको स्कूल आने जाने मैं कोई दिक्कत हो तो तुरंत हमें बताएं या आपको कोई मनचला रास्ते में परेशान करता है यह आपके स्कूल आने जाने में बाधा डालता है तो तत्काल तुरंत हमसे संपर्क करें।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानचार्य शोभा एवं समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
-बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट