नामांकन के पहले दिन 682 उम्मीदवारों के साथ दिव्यांगों ने भरे पर्चे, उम्मीदवारों ने पकड़ा जेबकतरा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पंचायत चुनाव के पहले भाग के नामांकन के पहले दिन कुल 682 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पदों के लिए फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधान पद के लिए 401, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 219, पंचायत सदस्य के लिए 62 नामांकन दाखिल किए गए। महिलाएं भी बड़ी संख्या भी पर्चा दाखिल करने पहुंची। इसके साथ ही दिव्यांगों ने भी ग्राम प्रधान पद के लिए पर्चे भरे। शनिवार को सुबह आठ बजे से ब्लॉक में प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच सिर्फ प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों को ही नामांकन दाखिल करने के लिए परिसर में जाने की अनुमति दी गई। आरओ चंद्रकांत भूषण ने बताया कि नामांकन के लिए न्याय पंचायतवार नौ पटल बनाए गए है। पर्चा दाखिल करने आए लोगों को असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है। सुबह से खुले आसमान के नीचे भारी गर्मी के बीच कतारों में खड़े होकर उम्मीदवारों ने नामांकन प्रक्रिया में भाग लिया तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आने के बाद भी टैंट नही लगाया गया। उम्मीदवार सिर पर फाइल रखकर गर्मी से बचाव करते रहे। दीवारों के किनारे बैठकर महिला उम्मीदवारों ने गर्मी से राहत ली। दिव्यांग प्रत्याशी अपनी ट्राई साइकिल से तो कोई दिव्यांग प्रत्याशी अपने भाई के कंधों पर नामांकन कराने पहुंचे। दिव्यांग हरिशंकर निवासी खरसेनी से प्रधान पद के लिए अपनी ट्राई साइकिल से नामांकन कराने पहुंचे। दिव्यांग राजकुमार निवासी सेवाज्वालापुर क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए अपने भाई के कंधे पर बैठकर नामांकन कराने पहुंचे। उधर प्रत्याशियों के बीच घूम रहा जेबकतरा को उम्मीदवारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जेबकतरा पुलिस को चकमा देकर भागा तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। नामांकन के साथ चालान जमा करने के लिए ब्लॉकों में बैंकों पर उम्मीदवारों की लंबी लाइनें लगी रहीं। चालान जमा करने के लिए उम्मीदवारों को घंटो धक्का मुक्की के बीच इंतजार करना पड़ा। इलाहाबाद बैंक महसी में एक साथ चार लाइनों में लगकर प्रत्याशी चालान जमा कर रहे थे। नामांकन के पहले दिन एसडीएम आईएएस जुनैद अहमद, न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता मालवीय, नायब तहसीलदार लकी सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रणय कृष्ण, एडीओ पंचायत छत्रपाल, इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *