*घर पहुची महिला से मारपीट
*आरोपी पहुंचा हवालात
सहारनपुर : यह कोई फिल्मी कहानी नही है । घटना थाना देहात कोतवाली के गाँव शेखपुरा कदीम की है । आरोप बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य यामीन मलिक के पुत्र सलीम पर है । मोदीनगर निवासी मारपीट की शिकार पीड़ित महिला ने गाँव शेखपुरा निवासी सलीम पर है उक्त आरोप चीख चीख कर लगाए है । महिला का आरोप है कि उसके साथ कई सालों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया। जिससे वह गर्भवती हुई। पीड़ित महिला नें बताया कि सलीम को जब भी शादी के लिए कहा तो टरकाता रहता था।आज पीड़ित महिला अपनी दूध पीती बेटी और परिवार के साथ यामीन के घर पहुची तो यामीन के परिवार ने हमला बोल दिया ।हंगामा होने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने सलीम को गिरफ्तार कर लिया ।फ़िलहाल महिला थाना देहात कोतवाली पर डटी हुई है और आरोपी हवालात में बंद है ।आरोप गम्भीर है और स्थानीय पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी