नाबालिको द्वारा वाहन चलाने के विरोध में भारत रक्षा दल ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ – कम उम्र के बच्चो द्वारा वाहन चलाने व कान में इयरफोन लगाकर चलने के लिए ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक यातायात आज़मगढ़ को मांगपत्र सौंपा । मांगपत्र देने आये कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में कम उम्र के बच्चे-बच्चियों वाहन चला रहे हैं , कुछ तो बच्चो के दुलार में आकार तो कुछ लापरवाह किश्मके अभिभावक अपने कम उम्र के बच्चो को गाडियां चलाने कि अनुमति देकर , दूसरों के साथ अपने बच्चो के जीवन से भी खिलवाड कर रहे हैं। जब कोई दुर्घटना हो जाती हैं तो इनको उनको या भगवान को उलाहना देते हैं। साथ ही ध्यान दिलाया की इयरफोन लगाकर सडक पर चलने वाले लोग अपनी मस्ती में चलते हुए गाडियों का हार्न भी नहीं सुनते हैं जिसके परिणाम में आये दिन सडक दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा हैं , इस पर पुलिस के साथ सभी जिम्मेदार लोगों को सजग होना होगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाअध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू , मो० अफजल ,आशीष वर्मा ,प्रवीण गोंड , अरुण सिंह , मनीष कृष्ण साहिल,रामशीष विश्वकर्मा धर्मवीर ,राजकिशोर सिंह , गोपाल दादा ,निशीथरंजन तिवारी ,चन्दन विश्वकर्मा जौनेंद्र चौहान ,गौरव चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *