मीरजापुर- नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है। ऐसी ही एक घटना प्रकाश में आयी है ।मामला अदलहाट थाना क्षेत्र के भरिहिया गांव के रहने वाले आरोपी अनुज पटेल पुत्र शंकर पटेल ने 13 दिसंबर को शादी का झांसा देकर एक नाबालिक लड़की से बलात्कार जैसी अमानवीय घटना को अंजाम दिया था। जिसमें लड़की के घरवालों के तहरीर पर पुलिस ने थाना अदलहाट पर धारा 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दिया था । जिसकी सूचना जरिए मुखबीर पुलिस को प्राप्त हुयी। जिस पर पुलिस ने आज आरोपी युवक को भरुहिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट