उत्तर प्रदेश बहराईच आज नानपारा नगर में नानपारा जिला बनाओ अभियान समिति की ओर से नानपारा हरि सदन में एक बैठक हुई।
जानकारी के अनुसार बैठक में अध्यक्षता श्री हरीशंकर शर्मा-समाज सेवी ने की। मुख्य अतिथि दिलीपकुमार वर्मा एवं पूर्व विधायक नानपारा रहे।
सह सयोंजक केशव पाण्डेय ,
सयोजक डा०शकील अंसारी,
चेयरमैन अबदुल मोहीद व राजू नानपारा मौजूद रहे।
युवा वयापार मंडल लाल टीम
सभी पत्रकार बन्धु एवं तहसील सघं के रमेश कुमार सोनी व सभी सममानित लोग उपस्थित रहे ।
-रिपोर्ट श्याम मिश्रा ,बहराइच