बरेली। नाथ नगरी जलाभिषेक समिति द्वारा पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को वनखंडी नाथ मंदिर में जलाभिषेक व भस्म शृंगार करेगी। रविवार को आयोजन के संबंध में श्यामगंज स्थित शिविर कार्यालय सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज पर बैठक हुई। जलाभिषेक समिति द्वारा जलाभिषेक शोभायात्रा सोमवार सुबह सात बजे सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से आरम्भ होगी, जिसमें महाकाल शिवलिंग की अदभुत झोंकी सजाई गई है जो शोभायात्रा में आगे विराजमान रहेंगी। सभी शिव भक्त अपने अपने वाहनो पर सवार होकर प्रचीन प्रचण्ड शिवलिंग बाबा वनखण्डी नाथ मन्दिर के लिए रवाना होगे। मन्दिर पर सामूहिक जलाभिषेक व भस्म आरती आदि सामग्री से श्रृगांर किया जायेगा। शोभायात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर से शाहदना रोड, मॉडल टाउन, चौकी संजय नगर, दुर्गा नगर नगर होते हुए वनखण्डी नाथ मन्दिर पहुंचेंगी। जहां विधिवत प्रचण्ड शिवलिंग का रूद्वाभिषेक व श्रृगांर होगा। यात्रा का संचालन मनोज देवल बृजेश, जितेन्द्र, अंकुर प्रजापति, संभालेगे। ब्रजवासी लाल, आशुतोष अग्रवाल, मनोज देवल, पंकज देवल, रितेश अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, दया अग्रवाल, राजीव शर्मा, सौनाली अग्रवाल, मीना देवी, शोभित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल, धर्मार्थ सक्सेना, अनुराग शर्मा आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव