बरेली। सावन माह के पहले सोमवार को नाथ मंदिरों समेत सभी शिवालयों में भोले भक्तों के लिए जोरशोर से तैयारी चल रही है। शनिवार की शाम से कांवड़ जत्थे हरिद्वार के लिए रवाना होने लगे। 21 जुलाई की रात से ही नाथ मंदिरों में कांवड़ियों का आना शुरू हो जाएगा।हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए इज्जतनगर, मीरगंज, सुभाषनगर और कालीबाड़ी समेत कई इलाकों से कांवड़ियों के जत्थे शनिवार को रवाना हुए। लोगों ने बाजे-गाजे के साथ कांवड़ियों को रवाना किया। भगवान शिव के भजनों पर लोग झूमते रहे। डाक कांवड़ के जत्थे भी हरिद्वार के लिए निकल गए हैं। दूसरी ओर, नाथ मंदिरों में जलाभिषेक की तैयारी तेज हो गई है। बाबा अलखनाथ मंदिर में मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह तक सजावट की गई है। भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग की गई है। बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में गेट के सामने लीला स्थल पर कांवड़ियों के वाहन की पार्किंग की जाएगी। गेट से जलाभिषेक स्थल पर बैरिकेडिंग की गई है। गर्भगृह में भीड़ न हो, इसके लिए मंदिर प्रबंध कमेटी के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। बाबा वनखंडीनाथ मंदिर में शनिवार को पूरे दिन सफाई होती रही। मंदिर तक आने वाले मार्ग में कई जगह कंकड़ थे, जिसे हटाया गया। बाबा धोपेश्वरनाथ, बाबा पशुपतिनाथ, बाबा तपेश्वरनाथ, बाबा मढ़ीनाथ मंदिर में भी जलाभिषेक को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है।।
बरेली से कपिल यादव