बरेली। सावन माह मे नाथ मंदिरों में शिवभक्तों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई है और ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी गई है। वही डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य ने कांवड़ यात्रा मागों, शिवालयों और प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम और एसएसपी ने धोपेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद मंदिर परिसर में पौधरोपण कर लोगों को पौधे वितरित किए। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए विश्राम स्थलों, चिकित्सा शिविरों और पुलिस सहायता चौकियों की स्थापना की गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि प्रमुख मंदिरों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। वही दूसरे सोमवार को पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आया। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसपी सिटी मानुष पारीक ने अलखनाथ मंदिर और अन्य स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।।
बरेली से कपिल यादव