नाजिर हुसैन को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर शुभचिंतकों में खुशी

आजमगढ़- नाजिर हुसैन उर्फ़ परवेज़ आज़मी को जनपद आज़मगढ़ का भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का ज़िला अध्यक्ष चुने जाने पर मुबारकपूर व जनपद के अलग अलग हिस्सों मे समर्थकों व कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी। समर्थकों नेमिठाइयां बाँट परवेज़ आज़मी और एक दूसरे को बधाई दिया । भाजपा प्रदेश कार्यालय विधान सभा मार्ग लखनऊ से प्रदेश अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा हैदर अब्बा्स चांद द्वार जारी सूची में जैसे ही बतौर ज़िला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा परवेज आजमी का नाम होने की जानकारी हुई इनके समर्थकों का जोश बढ़ गया और मुबारकपुर के पुरानी बस्ती (बखरी) व पुरा रानी पुलिस चौकी मैदान में कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नाजिर हुसैन उर्फ़ परवेज़ आज़मी ने कहा कि मुझ पर पार्टी ने जो विश्वास जताया है उसके लिए मैं पार्टी का ऋणी हू। भाजपा सबका साथ सबका विकास चाहती है और इसी लिए अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ कटिबद्ध हैं। परवेज आजमी ने कहा कि भा0ज0पा0 अल्पसंख्यक मोर्चा को पूरे प्रदेश मे और मजबूत करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। ताकि आगामी 2019 में पुनः हर दिल अजीज मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया जाये। वरिष्ठ भाजपा नेता हाजी अली इमाम व प्रदेश कार्य समिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा मुहम्मद सददाम तथा आफताब मिर्जा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता हैं। बतौर पार्टी कार्यकर्ता कार्य करने वाले परवेज़ आज़मी को प्रदेश इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष आज़मगढ़ बनाया जाना सराहनीय कदम है। भाजपा प्रदेश इकाई ने जमीनी कार्यकर्ताओं को तरजीह दिया है उसे पूरे अल्पसंख्यक मोर्चा में नये उत्साह का संचार है। हम इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद सहित सभी पदाधिकारियों के शुक्रगुजार है, जिन्होंने हम जमीनी कार्यकर्ताओं के हौसलों को बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर युवा नेता गौहर अली, मुहम्म्द मुजम्मिल सिक्ठी, फुरकान खान पठान, अली हैदर, फरमान अली, मो मुस्तफा, हसन नसीम, नसीर हैदर, मो तौफीक, जावेद अख्तर, मो इमरान, नायाब हैदर, मोहसिन इमाम , कौसर हसन, फैजुल हसन, आले अहमद, सहित आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *