बरेली। न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी के खंडहर मे अवैध संबंधों को लेकर पल्लेदार की हत्या हुई थी। जिसका खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। पल्लेदार की पत्नी के अवैध संबंध भांजे से थे। ऐसे में भांजे ने पल्लेदार को रास्ते से हटाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सबसे अहम बात तो यह है कि इस हत्या में मृतक का बेटा भी शामिल था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला पिछले 2 दिसंबर को इज्जतनगर की न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में रहने वाले राजू पल्लेदार की हत्या कर दी गई थी। पल्लेदार राजू थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव पचतौर का रहने वाला था। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या करने के बाद सामने आई थी। जांच में सामने आया कि पल्लेदार राजू की पत्नी से उसके भांजे धर्मदास से अवैध संबंध थे। जिससे घर पर आए दिन मामा लड़ाई झगड़ा करता रहता था मृतक का भांजा कुछ दिनों से उसके गांव पचतौर में ही रह रहा था। राजू व उसके और पत्नी के बीच रोड़ा बन रहा था जिसके चलते दोनों के बीच मनमुटाव हो रहा था। पल्लेदार से परेशान होकर भांजे ने अपने मामा की हत्या की साजिश रच दी। हत्या में उसके बेटे गौतम को भी शामिल कर लिया। पिछले 30 नवंबर को न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी के खंडार में तीनों ने पहले बैठकर शराब पी फिर मृतक राजू शराब के नशे में धुत हो गया तो उसके भांजे धर्मदास व लड़के गौतम ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या कर दोनों शव को वहीं छोड़कर भाग गए। वहीं पुलिस को इन दोनों पर शक न हो। इसके चलते गौतम ने अपनी मां शीला देवी की ओर से नगरिया परीक्षित के रहने वाले वकील अहमद खान उर्फ फौजी व उसकी पत्नी हसीना पर अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया था। इंस्पेक्टर बच्चू सिंह का कहना है कि पल्लेदार राजीव उर्फ राजू की हत्या अवैध सबंधों में उसके भांजे ने मृतक के बेटे के साथ मिलकर की थी। हत्या में फौजी और उसकी पत्नी का कोई रोल सामने नहीं आया। गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव