नागल/ सहारनपुर- परिवहन विभाग एवं पुलिस की नाक के नीचे डग्गामार वाहन चालक अपने अपने वाहनों में सवारियों को भेड बकरियों की तरह भरकर इंसानी जिंदगियों के साथ खेलकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं। इन चालकों द्वारा दिन प्रतिदिन मौत का खेल खेला जा रहा हैं जबकि पुलिस चंद रूपयों की खातिर इनको वाहनों में बेहताशा सवारियां भरने की छूट देकर डग्गामारी को बढावा दे रहे हैं। यहां पर डग्गामारी की गाडियां अवैध तरीके से चल रही हैं। मिली जानकारी के आधार पर नागलक्षेत्र के विभिन्न तिराहों से संचालित होने वाली प्राइवेट डग्गामार वाहन चालक नियम कानून को ताक पर रख कर मनमाना किराया यात्रियों से वसूल करते हैं। इन मार्गों पर बिना परमिट व डग्गामार गाड़ियां फर्राटे भर रही हैं। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अप्रशिक्षित चालक व मानक के विरुद्ध चल रहे वाहनों के विरुद्ध अभियान न चलाने से ऐसे वाहनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अधिकतर मार्गों पर सरकारी बसें न चलने से प्राइवेट बसें व डग्गामार वाहन ही राहगीरों की मजबूरी बन कर रह गए हैं। जहां अधिक किराया वसूली व मानक से अधिक यात्रियों को बैठाने का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है। अप्रशिक्षित चालक व डग्गामार वाहन के विरुद्ध कार्रवाई के प्रति परिवहन विभाग भी उदासीन बना हुआ है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर