नागल/ सहारनपुर- राजनीतिक दलों व व्यापार मंडल नागल के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के लोगों नें पाकिस्तान के प्रतीक पुतले को जूते चप्पलों से पिटाई करते हुए कस्बे के मुख्य बाजारों से जुलूस निकाला तथा बस स्टैंड पर उसे आग के हवाले कर दिया।
करीब 12 बजे व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपिल डाबर व भाजपा नेता अरुण त्यागी के नेतृत्व में कई दलों के कार्यकर्ता एवं व्यापारी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान के प्रतीक पुतले को लेकर उसे चप्पलों से पीटते हुए एक जुलूस के रूप में मुख्य बाजारों से होकर बस स्टैंड पहुंचे जहां मनोज चौधरी, दीपक वालिया, अमित वालिया, रविंद्र शर्मा, आदेश त्यागी, सूरज सैनी व बिरम सिंह नें अपने विचार रखते हुए पाकिस्तान पर हमला करने की मांग की।
कांग्रेस नेत्री शीला चक्रवर्ती के आवास पर आयोजित शोकसभा में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल डोंकोंवाली नें कहा कि यह देश की सेना का नरसंहार है, हमें पाक के साथ आरपार की लड़ाई लडनी होगी। शोकसभा में राजकुमार सैनी, प्रतोष सैनी, सूरजपाल, लख्मीचंद आदि रहे।
जीटी रोड स्थित चौधरी पेट्रोल पंप पर भाजपाइयों की शोकसभा में ब्लॉक प्रमुख मास्टर विजेंद्र चौधरी नें पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अब आतंकी व उनसे हमदर्दी रखने वालों का पूरी तरह सफाया हो तथा पाक को ऐसा सबक मिले जिसे वह 42 साल तक याद रखें, शोक सभा में पपिन चौधरी, सत्येंद्र वैदिक, मेनपाल सिंह, देवेंद्र काला, आशीष चौधरी, सुनील चंदेना, बंटी आदि शामिल रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर