शाहजहांपुर – सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम से संचालित स्कूलों में मनमानी कर रहे प्रबन्धकों से प्रकाशन के बिचौलिया द्वारा मनमाने दरों पर किताबे व कापी बिकवा रहे है। वर्तमान समय में प्रदेश स्तर से भी नकेल कसी जा रही है। लेकिन यह काम इतनी सफाई के किया जाता है अगर केन्द्रित होकर ध्यान न दे तो कोई भी भ्रमित हो सकता है। प्रशासन के संज्ञान में आते ही कार्यवाही का आश्वासन दिया गया और आज संजय मिश्रा डिप्टी कमिशनर व आर एस यादव सहायक कमिशनर एस आई बी सेल टैक्स बरेली ने रेयान इन्टरनेशनल स्कूल में छापेमारी में करीब दो लाख रूपये की किताबे व करीब छः लाख रूपयें की ड्रेस सीज की है। इसके बाद कटिया टोला एसपी कालेज रोड स्थित अग्रवाल बुक डिपो पर छापा मारा छापेमारी में संजय मिश्रा ने बताया कि मौके पर स्टेशनरी का कोई बिल नहीं मिला। इस बार सरकार की कार्यवाही के डर से स्कूल बालो ने अपनी दुकाने खोल ली है जहाँ केवल उन्ही के स्कूल की किताबे और कॉपी मिल रही है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा