सेवापुरी/वाराणसी- जंसा थाना क्षेत्र के सुमेरापुर पुलिया के पास रविवार की दोपहर 2:30 बजे भदोही से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ़्तार में आर्टिका कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।कार की स्टेयरिंग से दब कर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुच कर चालक को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई।लेकिन बीच रास्ते में ही चालक की मौत हो गई।बता दे कि सुमेरापुर पुलिया के पास तीब्र मोड़ है।जहा अक्सर दुर्घटनाये होती रहती है।रविवार की दोपहर भदोही की तरफ से जा रही तेज गति से आर्टिका कार सुमेरापुर पुलिया पर उस समय अनियंत्रित होकर नहर ने गिर पड़ी जब चालक ने तेज गति में गाड़ी को मोड़ने का प्रयास किया।कार पर अधिवक्ता का लोगो लगा हुआ है।कार का रजिस्ट्रेशन मनोज कुमार तिवारी के नाम से आरटीओ में अंकित है।चालक का नाम पता नही मिल पाया।
रिपोर्टर-:चंद्रभान सिंह कपसेठी