बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस चौकी के पास तंग गली से पुलिस ने एक नशेड़ी का शव बरामद करके पोस्टमार्टम को भेजा है। कस्बा निवासी नशेड़ी अलीम पिछले काफी सयम से स्मैक का लती था। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी के पास रोड से खाली पड़े मैदान मे जाने के लिए एक तंग गली है। गली के पास मौजूद कपड़ा व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर सीएससी भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी ललित कुमार ने बताया उस समय युवक की धीमी सांसे चल रही थी। एम्बुलेंस से पुलिस ने युवक को खिरका सीएचसी भेज दिया। जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कस्बा मे फैली चर्चा ने मोहल्ला नई वस्ती निवासी शब्बीर ने उसकी पहचान अपने 25 बर्षीय बेटे अलीम के रूप मे की। कस्बे के लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से अलीम स्मैक का लती हो गया था। इन दिनों उसकी हालत बहुत नाजुक होने के कारण वह पागलों जैसा व्यवहार करने लगा था। जिस कारण उसे जंजीर से बांधकर रखते थे। दो दिन पहले किसी तरह से जंजीर खोलकर वह घर से भाग गया था। गुरूवार को उसकी लाश मिली थी। उसकी शादी नही हुई थी। पुलिस ने उसके शब को पोस्टमार्टम को भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव