नशा उन्मूलन जागरूकता पर प्रा. वि. मटिया नगला में आयोजित हुई कार्यशाला
डॉ. अजय शर्मा ने ऑनलाइन दिए महत्वपूर्ण टिप्स
बरेली। बीएसए संजय सिंह, डीआईओएस अजीत कुमार के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला, फरीदपुर बरेली में
नशा उन्मूलन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ अमित शर्मा की नवाचारी पहल से आयोजित इस कार्यशाला में शहर के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान आर बी एम आई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में वाणिज्य के विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय शर्मा ने ऑनलाइन व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों को बहुत ही सरल और सहज ढंग से बहुत उपयोगी टिप्स दिए और बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर ‘नशे से सर्वनाश’ विषय पर स्लोगन, निबंध, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा पांच के अभिमान उपाध्याय ने बाजी मारी, निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञन्य शर्मा प्रथम रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में अभिमान प्रथम, अंशु द्वितीय और वंश तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में भी प्रज्ञन्य शर्मा प्रथम, शौर्य प्रताप सिंह द्वितीय और खुशबू तृतीय रही। निर्णायक मंडल में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी और प्रीति रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। एसएमसी अध्यक्ष ब्रजेश पाल, पूर्व अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान ममता देवी आदि ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई दी और ऐसे उपयोगी कार्यक्रम और कार्यशालाएं निरंतर आयोजित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने के प्रयासों हेतु डॉ. अमित शर्मा एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, और प्रीति का विशेष सहयोग रहा।