बरुआसागर(झाँसी)यातायात नियमों के तमाम जागरूक अभियान चलाने के बाबजूद नशा और तेज गति वाहन चालकों के सिर चड़कर बोलता नजर आता है।बरुआसागर थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर स्थित सँकरी पुलिया के मध्य सामने से आ रही एक क्रेन में तेज गति से आ रहे अपाचे बाइक सवारों ने नशे की धुत में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे दोनों वाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।सँकरी पुलिया के मध्य हुई दुर्घटना से राजमार्ग के दोनों पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल भिजवाते हुए कड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरुआसागर थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर स्थित सँकरी पुलिया पर एक क्रेन जेसीबी यूपी 93VT0623 आ रही थी।तभी सामने से तेज गति से आ रहे अपाचे वाइक यूपी93एयू4322 पर सवारों ने क्रेन जेसीबी में जोरदार सीधी टक्कर मार दी।दोनों बाइक सवार नशे में धुत बताये गए है।जेसीबी मशीन में सीधी टक्कर लगने से अपाचे सवार दोनों युवक अमित,राकेश बाल्मीकि निवासी रानीपुर थाना मऊरानीपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए।बीच पुलिया पर टक्कर लगने से पुलिया के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया।सूचना पर मोके पर पहुंची पीआरवी 0383 ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से झाँसी मेडिकल कालेज भिजवाया।वहीँ स्थानीय थाना पुलिस बल के साथ तत्काल मोके पर पहुँचे वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव कुमार वेश्य ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।राजीव कुमार वेश्य ने बताया कि दोनों गम्भीर रूप से घायल बाइक सवारों में से एक युवक राकेश की हालत नाजुक बताई गई।वहीँ आपको बता दें कि तेज उमस भरी गर्मी ने जाम में फंसे लोगों को बेहाल कर दिया।सभी लोग भीषण गर्मी के चलते परेशान होते नजर आए।पुलिस द्वारा छतिग्रस्त अपाचे वाइक को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी।
रिपोर्ट : अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर