झांसी।शहर में स्कूलो में पढ़ने वाले छात्र नशे की लत के आदी होते जा रहे है. सोशल मीडिया में पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो छात्र सिगरेट के छल्ले उड़ा रहे है. शहर के सबसे व्यस्त चौराहे की गली के अंदर स्कूल बंक कर आए दो छात्र सिगरेट का कश लेते हुए कैमरे में कैद हो गए. स्कूल यूनिफार्म पहने दोनों छात्र बैग लेकर गली में सिगरेट लेकर जाते है. जहां काफी देर तक दोनों सिगरेट के छल्ले उड़ाते रहे.
रिपोर्ट –उदय नारायण कुशवाहा झांसी