नशे का शौक पूरा करने को डी-फार्मा का छात्र बनेगा लुटेरा

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे नशे का शौक पूरा करने को डी-फार्मा का छात्र लुटेरा बन गया। बारादरी पुलिस ने उसे साथी समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, लूटा गया पर्स और तमंचा बरामद हुआ है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि 15 जनवरी को बाइक सवार दो बदमाशों ने बियावान कोठी के पास कटरा चांद खां के बृजकिशोर की पत्नी का पर्स लूट लिया था। इस मामले में आई ट्रिपल सी के कैमरों की मदद से बाइक को ट्रेस करके करगैना निवासी अजय साहू और गणेशनगर के राहुल राठौर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। कारतूस और उनका पर्स व मोबाइल बरामद किए गए है। आरोपियों ने संडे बाजार से एक महिला का कुंडल चोरी किया और रोडवेज से एक कंडक्टर का बैग भी चुराया था। जांच मे सामने आया कि अजय साहू के खिलाफ लूट व चोरी जैसे 14 मुकदमे दर्ज है। वह पार्टनर बदलकर वारदात को अंजाम देता है। नशे की गिरफ्त में आए युवकों को फंसाकर उनसे किसी दोस्त की बाइक मंगवाकर दोनों वारदात को अंजाम देते हैं। राहुल डी फार्मा का छात्र है और नशे का आदी है। इसके चलते ही अजय ने उसे फंसा लिया। राहुल परीक्षा देने के बहाने अपने दोस्त की बाइक मांगकर लाया और इस लूट को अंजाम दिया। पूछताछ में सामने आया कि अजय पहले भी कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। उसका मुख्य काम चोरी करना है। वह अलग-अलग पार्टनर के साथ मिलकर चोरी करता है। आरोपी ने बताया कि नशे की गिरफ्त में आए युवा लड़कों की वह नशा कराने की बात कहकर अपराध कराता था। दोनों को जेल भेज दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *