बरेली। नवोन्मेष एवं गवेषणा पुस्तक का रविवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सभागार डीडीपुरम मे विमोचन हुआ। स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य डॉ. अनिल चौबे की अगुआई में नवाचारी शिक्षकों के समूह ने इस पुस्तक को तैयार किया है। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान नवोन्मेष एवं गवेषणा के संपादन मंडल एवं लेखन मंडल के सदस्यों का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बिथरी के विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की अध्यक्ष श्रुति गंगवार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव