बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाद मे कक्षा छठी के प्रवेश परीक्षा के पंजीकरण की आखिरी तिथि को फिर से बढ़ा दिया गया है अब 25 अगस्त तक इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते है। इसके लिए उन्हे जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाद, फतेहगंज पश्चिमी बरेली के प्राचार्य डॉ. अर्चना मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि अब प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र 25 अगस्त 2023 तक नवोदय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। इसके पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त तक थी। उन्होंने बताया कि पिछले साल जिन छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था वो दोबारा आवेदन न करे। ऐसे छात्रों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही दूसरे जिले के रहने वाले छात्र भी आवेदन के लिए पात्र नही होंगे। वो ही छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो जिले के निवासी होने के साथ ही जिले के ही किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांच में अध्ययनरत है।।
बरेली से कपिल यादव