देश के 660 नवोदय विद्यालयों के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है —
ई-मित्र क्रियोस्क से आवदेन के लिये आवशयक निर्देश जरूर पढे —
~ बच्चों की उम्र- 30.04.2009 के पूर्व व 01.04.2005 से बाद जन्मे बच्चे जो इस वर्ष कक्षा-5 में अध्यनरत है ।
~ ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि – 25 नवम्बर 2018
~ आवशयक दस्तावेज – मूल निवासी, जन्म प्रमाण पत्र एवं अध्ययन प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रारूप में शाला प्रधान द्वारा जारी)
~ ऑनलाइन आवेदन के लिये ई-मित्र पर 35 ₹ सेवा शुल्क देय होगा ।
~ परीक्षा के लिये “admit card” 22 दिसंबर 2018 (शुक्रवार) से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है ।
~ परिणाम की घोषणा माह अप्रैल 2019 के प्रथम सप्ताह में की जायेगी ।
*~ वेबसाइट पर आवेदन करे- www.nvshg.org*
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :-
———————————-
1. 75% सीटे ग्रमीण क्षेत्र में अध्यनरत बच्चों के लिये आरक्षित है ।
2. चयन के बाद आवश्यक दस्तावेज – मूल निवासी, जन्म प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाणपत्र व अध्ययन प्रमाण पत्र ।
(अधिक से अधिक शेयर करे , आपके अपने क्षेत्र में अधिकतम बच्चों से ऑनलाइन फॉर्म भरवाने में मदद करे ।
*ग्रामीण भारत के बच्चों के लिये स्वर्णिम अवसर..*