नवाबगंज मे पति के सिर पर ईट से वार कर पत्नी ने उतारा मौत के घाट, जांच मे जुटी पुलिस

बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के आनंदापुर नवादा गांव मे शनिवार की देर रात प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे पति को ईट से सिर पर वार करके पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद अपने पांच बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच मे जमीन पर गिरने से युवक के सिर मे चोट लगने से मौत हुई है। आपको बता दें कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव आनंदापुर नवादा के रहने वाले 32 वर्षीय पप्पू पुत्र नन्हेलाल मजदूरी करते है। उनकी पत्नी बग्गा दूसरे गांव मे मिर्च तोड़ने जाती है। आरोप है कि इस बीच उसकी पत्नी के गांव मे रहने वाले एक युवक से अवैध संबंध हो गए। जिसकी जानकारी होने पर पप्पू की अपनी पत्नी से जमकर कहासुनी हुई। बार-बार समझाने के बाद भी पत्नी ने अपने प्रेमी का साथ नही छोड़ा। याकूबपुर गांव निवासी पप्पू के जीजा छोटेलाल ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी अपने भाई के घर आनंदापुर नवादा गई थी जहां उसकी मौजूदगी मे बग्गा के प्रेमी ने पप्पू पर हमला कर दिया। इस दौरान उसने हाथ-पैर जोड़कर किसी तरह पप्पू को बचाया और वापस घर लौटकर उसे बग्गा के प्रेम प्रसंग की बात बताई। जिसके बाद छोटेलाल अपने साले पप्पू के घर पहुंचा और उसकी पत्नी को काफी समझाया लेकिन वह नही मानी।  शनिवार की रात पप्पू शराब के नशे मे घर पहुंचा और पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। आरोप है कि इसके बाद पत्नी बग्गा ने पप्पू को किसी तरह जहरीला पदार्थ दे दिया। जिसके बाद ईट से सिर पर वार करके उसे लहूलुहान कर दिया और मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गई। इस बीच घटना की जानकारी होने पर आस पड़ोस के लोगों ने गंभीर रूप से घायल पप्पू को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वही इस मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया हार्टअटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नही पाए गए है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *