नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने संभाला चार्ज, घटना के दौरान साक्ष्य मिलने के बाद होगी कार्रवाई

बरेली। शहर मे तनातनी माहौल के बीच नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सोमवार की सुबह चार्ज संभाल लिया। कई चुनौतियों के बीच नवागत एसएसपी ने आईजी डॉ राकेश सिंह से मुलाकात करने के बाद क्षेत्र मे निकलकर शहर की स्थिति का जायजा लिया। अभी पूरा एक महीना लगभग सावन का पड़ा हुआ है उनके लिए बड़ी चुनौती रहेगी। जोगी नवादा मे हुए बवाल के बाद रविवार की देर रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी को लखनऊ तबादला कर दिया गया। उनकी जगह आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान को जिले की कमान सौंपी गई। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी घुले सुशील चंद्रभान ने सोमवार की सुबह बरेली पहुंचकर चार्ज ले लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने एसपी और सीओ से जोगी नवादा मे हुए बवाल की जानकारी ली। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकलने वाली कावड़ यात्राओं के रूट को लेकर पहले से सारी स्थिति को किलियर कर लिया जाए। ताकि कावड़ यात्रा निकालते वक्त किसी भी तरह का कोई विवाद ना हो। जिसके बाद नवागत एसएसपी ने आईजी ऑफिस पहुंचकर आईजी डॉ राकेश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान आईजी ने नवागत एसएसपी को जोगी नवादा समेत जिले की जानकारी देते हुए उन्हें कई दिशा निर्देश दिए। आईजी से मुलाकात करने के बाद नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने शहर के क्षेत्रों का भ्रमण किया। बारादरी मे हुए कांवड़ियों पर लाठीचार्ज को लेकर नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जोगी नवादा क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां के लोगों से हालात का जायजा लिया। पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि घटना को लेकर सारे प्रकरण को समझा जा रहा है छोटे से छोटे बिंदु पर कार्य किया जा रहा है। सभी बिंदुओं को समझने के बाद कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बख्शा नही जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले चारों सावन के सोमवार को सकुशल संपन्न कराने की बात की है। इसको लेकर में पीस कमेटी व क्षेत्र के सम्मानित लोगों से बात करेंगे। शहर में पूरी तरह से कानून व्यवस्था लागू कराई जाएगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *