आजमगढ़ – आजमगढ़ संसदीय सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ जनपद को आतंकगण बनाना चाहते हैं जबकि हम इस जनपद को चंडीगढ़ बनाना चाहते हैं मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी लोहिया के विचार धारा वाहन दोनों को बेच रही है उन्होंने कहा कि बसपा के खिलाफ आंदोलन किया गया था जिसे मायावती के चरणों में अखिलेश यादव जाकर बैठ गए हैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मायावती पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि 5 वर्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते 5 वर्ष तक प्रदेश को जमकर लूटा और अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री आवास में रिश्वत ली गई आजमगढ़ जनपद से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को एक्सपोज करने आजमगढ़ आया हूं और जिस आजमगढ़ को अखिलेश यादव आतंक गण बनाना चाहते हैं उस आजमगढ़ को हम चंडीगढ़ बनाना चाहते हैं बताते चलेगी नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी 2012 में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिमा तोड़ कर सुर्खियों में सपा की सरकार बनने के बाद अमित जानी समाजवादी पार्टी के साथ हो गए थे और एक बार फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के विरोध में बगावती सुर अपनाते हुए उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और इसी कड़ी में आजमगढ़ से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
Report Rakesh Verma , UP Azamgarh