मीरजापुर-जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गुरूवार को परिषदीय विद्यालयों में41556 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित कई अभ्यर्थियों को जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गुरूवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक बच्चों को मन लगाकर पढ़ाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों की तैनाती रोस्टर के अनुसार किया गया है,जिसमें पुरूष शिक्षकों की तैनाती छानबे, नरायनपुर, जमालपुर, हलिया,
लालगंज आदि पिछड़े क्षेत्रों में किया गया है। डीएम ने इन शिक्षकों की तैनाती रोस्टर के अनुसार किया गया है।वहीं 225 महिला अभ्यर्थियों को उनकी मांग के अनुसार स्कूल दिया गया है। महिलाओं की तैनाती कोन, सिटी,मझवां और सीखड़ ब्लॉक में किया गया है।महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों से विकल्प भरवाया गया था साथ ही पुरूष
अभ्यर्थियों को रोटेशन के अनुसार पिछड़े क्षेत्रों के बंद व एकल विद्यालयों में तैनाती की गई है। जनपद में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरूवार को चयनित 505 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया
गया। जिलाधिकारी ने नसरीन बेगम, ममता शर्मा, सरोज चतुर्वेदी, नीलम पटेल,
अर्चना पटेल सहित महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटकर शुभारंभ किया। इसके बाद बीएसए कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा शेष अभ्यर्थियों को पांच काउंटर से नियुक्ति पत्र का वितरण कराया। अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार के निर्देश पर 505 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र डाक से भेजा गया है, अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग डाक से गए नियुक्ति पत्र पर ही होगी। बावजूद इसके एक कापी अभ्यर्थियों को वितरण किया गया है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट