वाराणसी/पिंडरा- नई पेंशन योजना के विरोध में अटेवा के आह्वान पर मंगलवार को नव वर्ष के पहले दिन विरोध स्वरूप शिक्षकों ने बाह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। इस दौरान सरकार के प्रति शिक्षको में आक्रोश दिखा। इस दौरान पिण्डराई, जमापुर, समोगरा, रामपुर, धरसौना, पिंडरा, चुप्पेपुर, समेत अनेक प्राथमिक विद्यालय के स्कूलों में शिक्षक विरोध में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।कहाकि सरकार पुरानी पेंशन बन्द कर बुढ़ापे की लाठी छिनने का प्रयास कर रही है।जिसका जबाव शिक्षक आगामी लोकसभा चुनाव में देंगे।
इस दौरान राकेश पांडेय, अखिलेश सिंह, अखिलेश मिश्र, संतोष कुमार, संजय कुमार, दिनेश वर्मा, संतोष मौर्य समेत अनेक शिक्षक रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)