बरेली। एन ई रेलवे मजदूर यूनियन की रेल प्रशासन के साथ दो दिन से लगातार जूम एप पर ऑनलाइन स्थाई समझौता वार्ता संपन्न हुई। जिसमें रेल प्रशासन की तरफ से मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी, इंफ्रा व सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग के दौरान यूनियन द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित दिए गए एजेंडे के अनुसार लगभग 30 मुद्दों पर चर्चा की गई ।जिनमें से लगभग 20 मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए समाधान किया गया। जिसमें कॉलोनियों में सफाई कार्य न होना, कर्मचारियों के बकाया भुगतान न होना, कर्मचारियों के रुके हुए प्रमोशन, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-1 की पदोन्नति, कर्मचारियों की वरीयता का सही निर्धारण न किया जाना, परित्यक्तव आवासों को निरस्त कर कर्मचारियों को एचआरए का भुगतान न किया जाना, कोरोना पॉजिटिव होने पर क्वारन्टीन अवधि में कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश न दिया जाना, मंडल की कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइटों का न जलना इत्यादि मुद्दे सम्मिलित थे।इन सभी मुद्दों पर प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्यवाही करते हुए समस्याओं का समाधान किया। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बंसन्त चतुर्वेदी ने बताया कि इस वार्ता के संपन्न होने से कर्मचारियों की काफी समस्याएं लगभग समाप्त हो गई हैं। काफी समस्याओं को समाप्त करने में प्रशासन और यूनियन की अहम भूमिका रही है और यह प्रयास निरन्तर इसी तरह जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव