नये साल पर रंग मे भंग डाला तो भेजे जाएंगे जेल

बरेली। नये साल का जश्न प्यार और खुशी से मनाएं। अगर किसी ने सड़क पर हुड़दंग किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने जनपद के सभी अफसरों और थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सड़क पर किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमानुसार सभी लोग नववर्ष का जश्न मनाएं। अगर कोई सड़कों को बाधित करेगा या फिर दूसरे को परेशान करके जश्न मनाएंगे तो किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। नव बर्ष पर तमाम कार्यक्रम शहर में आयोजित होंगे। आयोजनकर्ताओं को थानाध्यक्षों के माध्यम से बता दिया गया है कि उनके कार्यक्रम मे किसी भी तरह की हुड़दंग नही होनी चाहिए। समस्या होने पर सीधा पुलिस से संपर्क करें। वही नए साल पर जाम छलका कर राहगीरों की जान का खतरा बनने वाले वाहन चालकों के लिए पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव नाका समेत ज़िग-जैग बैरिकेड कर शिकंजा कसेगी। हर वर्ष नए साल पर देर रात तक शराब के नशे में वाहन दौड़ते हैं। इसके कारण कई हादसे भी होते हैं। इससे निपटने के लिए पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव के तहत भी चेकिंग करेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *