राजस्थान/बाड़मेर – जीवन में उत्साह भरने के लिए नए साल पर कुछ ऐसे संकल्प जरूर लें जिनसे जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकें। लेकिन कोई ऐसा संकल्प न लें, जिसे व्यावहारिक तौर पर पूरा करना मुश्किल हो जाए । ऐसा करने पर कुछ दिन बाद गंभीरता खत्म हो जाती है, और हम वापस पुराने ढर्रे पर आना शुरू कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिससे आने वाले साल को खुशनुमा बनाया जा सकें…
- प्रत्येक छोटी-छोटी सफलताओं का ध्यान रखें. छोटे लक्ष्य बनाना और पूरे करना आसान है।
- यदि संकल्प किसी कारण से बीच में टूट गया है तो उसे पूरी तरह छोड़ न दें. निराशा छोड़कर उसे फिर से शुरू करें।
- जो भी संकल्प लें, उसकी पहले से प्लानिंग करें. योजनाबद्ध तरीके से लिया गया संकल्प ही लंबे समय तक बना रहेगा।
- अपना लक्ष्य तय करते समय अपनी हकीकत के बारे में ईमानदारी से सोचें और आकलन करें कि आप क्या कर सकते हैं, कब तक कर सकते हैं और कितना कर सकते हैं।
- सपने देखिए और उन्हें साकार करने का प्रयास करें. आपकी सकारात्मक कोशिश ही आपको सफलता दिलाती है।
- कोई भी कार्य बिना प्रयास संभव नहीं होता. आप भूत को छोड़ वर्तमान में उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास करते चले जाएं।
- कई बार आपका गुरूर करीबी रिश्तों में दरार ला देता है. ऐसे में मन के बैर भुलाकर रिश्तों की गरिमा पुन: बनाएं।
- प्रकृति व पर्यावरण के लिए अपना योगदान दें व उसके सान्निध्य का सुख अनुभव करें. हरियाली के बीच रहकर आप खुश भी रहेंगे और ताजा महसूस भी करेंगे।
- अपनी गलती मान लेना बड़ी बात है. आत्ममंथन कर गलतियों को सुधारें।
- आपने जीवन में जो-जो उपलब्धियां पाई हैं, उन्हें सोचें और अपनी असफलता को भूल जाएं ।
- – राजस्थान से राजूचारण
