बरेली। गुरुवार को बरेली कॉलेज मे नमो नवमतदाता सम्मेलन के जरिये एनसीसी के छात्र-छात्राओं से सीधे लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सभी उपस्थित नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा की यह हमारे देश मे पहली बार युवा मोर्चा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री सीधे युवाओं से संवाद कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि युवा सबसे पहले अपने देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। इसके लिए हमें आप सभी से पूर्ण उम्मीद है कि आप सभी लोग देश के विकास में सदैव अग्रणी रहेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवमतदाताओ से लाइव आकर उनको शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा मतदाता इस देश का भविष्य है आपको अपने मत का प्रयोग करने का सौभाग्य अमृत काल में प्राप्त होने वाला है। हमारी ओर से आप सभी को शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य कामना की। इस अवसर पर कैंट विधायक के साथ बरेली कालेज के प्राचार्य ओपी राय, चीफ प्राक्टर डॉ आलोक खरे, अरूण कश्यप, विष्णु शर्मा, अमरीश कठेरिया, महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना, महामंत्री जयदीप चौधरी, हिमाशुं चंद्र, शिवम वाल्मीकि आदि युवा मोर्चा की टीम उपस्थिति रही।।
बरेली से कपिल यादव