नफरत की राजनीति को हराने के लिए सपा को करे वोट- सलीम शेरवानी

बरेली। जिले की फरीदपुर विधानसभा के टिसुआ शादी हॉल मे आयोजित जनसभा मे पूर्व विदेश राज्यमंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है। वह भाई से भाई को लड़ा रहे है लेकिन, इस नफरत की राजनीति को हराने के लिए सपा के पक्ष में मतदान करे। आपका वोट सिर्फ 15 सेकेंड में पड़ता है लेकिन इस वोट से पीएम, सीएम, एमपी और एमएलए भी डरते है। इसलिए सभी लोग वोट अवश्य दे।पूर्व विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी मे सरकार बदलने के बाद दिल्ली मे भी बदलना तय है। इसलिए 14 फरबरी को सपा प्रत्याशी विजयपाल सिंह को वोट जरूर दे। उन्होंने विजयपाल सिंह के विधायक बनने के बाद फरीदपुर के विकास की बात कही। भाजपा ने लोगों को बांटने का काम किया है लेकिन मुस्लिम और हिंदुओं से कहता हूं गर्व से खुद को हिंदू और मुस्लिम बताओ लेकिन पहले हिंदुस्तानी लगाओ। हम हिंदुस्तानी मुसलमान है। पूर्व विधायक एवं सपा प्रत्याशी विजयपाल सिंह ने कहा कि भाजपा ने जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है। जनता से भाजपा ने खाते में 15-15 लाख, युवाओं को नौकरी, अच्छे दिन लाने के जुमले बोले थे। लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ। लोगों का रोजगार चला गया। कोरोना ने लाखों लोगों की जिंदगी छीन ली। कार्यक्रम मे शाद शेरवानी, इकबाल रजा खां, शमीम अहमद, सय्यद फरहान, नदीम खां, नुसरत शेख आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *