नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपनी भाव भंगिमा प्रदर्शित करने का मिला सुनहरा अवसर

सोनभद्र/रेणुकूट- नगर मे ग्रीनलैंड बेबी शो 2019 के नाम रही, जहां ओपन शो स्टेज पर नगर के नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपनी भाव भंगिमा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।अपने नटखट और नेत्रप्रिय अंदाज के साथ 2 से 3 आयु वर्ग के प्रतियोगियों ने रैंप वॉक किया। वहीं 3 से 4 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को मनमोहक फैंसी ड्रेस में रैंप पर भेजा। ग्रीनलैंड स्कूल द्वारा बेहद लोकप्रिय आयोजन हेतु अत्याधुनिक ढंग से डिजिटल स्टेज तैयार करवाया गया था जिसकी व्यवस्था देख कर यूं ही अपना बालमन भी रैंप पर उतरने को लालायित हो रहा था।दोनों आयु वर्ग के प्रतियोगियों की प्रतिभा का वास्तविक आकलन करने हेतु तीन जजों का मंडल बनाया गया था जिसमें ग्रीनलैंड स्कूल की उप प्रधानाचार्य रीना सिंह के साथ नगर की प्रतिष्ठित डॉ आशिमा टंडन एवं डी सी लेविस स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका जया परवाल सूक्ष्म मूल्यांकन हेतु विराजमान थी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद सोनभद्र के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेत्रपाल सिंह उपस्थित रहे।वही बतौर अति विशिष्ट अतिथि मानवर्धन सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पंचायत पिपरी के अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह एवं नगर पंचायत रेणुकूट अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह की उपस्थिति गरिमामयी रही।कार्यक्रम की संचालिका रश्मि शुक्ला ने बताया कि प्रथम आयु वर्ग में रूही प्रथम, लक्ष्य द्वितीय एवं आर्याही ने तृतीय स्थान अर्जित किया, जबकि द्वितीय आयु वर्ग में अनुष्का ने प्रथम, सार्थ ने द्वितीय एवं संजीवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा अन्य अवार्ड कैटेगरी में प्रथम वर्ग ‘स्वीटी’ से स्पार्कलिंग आइज में दिव्यांश को, हेल्दी बेबी में संचिता को, कांफिडेंट बेबी में आदर्श को, कर्लियस्ट हेयर में सम्राट वीर को, वेल ड्रेस्ड में वंशिका को,सनियेस्ट स्माइल में शाश्वत को चुना गया।इस प्रकार द्वितीय आयु वर्ग ‘ट्वीटी’ में मोस्ट हेल्दी बेबी का अवॉर्ड अंशिका गुप्ता को मिला।वहीं अनुष्का को वेल ड्रेस्ड, कुलदीप को स्पार्कलिंग आइस, विदिशा को टैलेंटेड बेबी, आराध्या को सनीयेस्ट बेबी स्माइल और अक्षांश को मोस्ट कॉन्फिडेंट बेबी का अवार्ड दिया गया। फोटोजेनिक बेबी अवार्ड हेतु आयोजक मंडल द्वारा सोशल मीडिया का सहारा लिया गया था जहां अभिभावकों ने अपने उत्साह को दिखाते हुए अपने पाल्यों हेतु अधिक से अधिक लाइक का प्रयास किया।इस कांटेस्ट में प्रथम स्थान सम्राट वीर सिंह को मिला जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः जयेश विक्रम सिंह और वंशिका आनंद को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के मध्य में ग्रीनलैंड स्कूल के किंडर यूनिट बचपन की तरफ से समान आयु वर्ग के बच्चों द्वारा तैयार नृत्य एवं अन्य प्रस्तुति भी रखी गई थी जिसमें स्टार किड्स के तहत 4 बच्चों अंशुमान मिश्रा, शांभवी सिंह, नायरा अग्रवाल एवं आरोही क्षत्रिय की प्रस्तुति बेहद प्रशंसनीय रही जो उच्च स्तर के शैक्षणिक अवलंबन हेतु विद्यालय के गुरुजनों के लिए स्वतः ही प्रशंसा को विवश कर रही थी।कार्यक्रम का समापन एक बेहद ज्वलंत वैश्विक समस्या बढ़ते प्रदूषण एवं मानवीय चूक पर आधारित संदेशप्रद कार्यक्रम “से नो पॉलिथीन” से हुआ जहां ग्रीनलैंड स्कूल के 13 से 15 आयु वर्ग के बच्चों ने एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया।बच्चों के इन प्रेरणाप्रद प्रस्तुतियों को देखकर मुख्य अतिथि नेत्रपाल सिंह भी प्रशंसा से स्वयं को रोक ना सके।उन्होंने स्टेज पर आकर ना सिर्फ बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा अपितु उपस्थित जनसामान्य से इन संदेशों को अपने दैनिक जीवन शैली और विचारों में परिणत करने की अपील की।इसके साथ ही उन्होंने इस महत्वाकांक्षी आयोजन हेतु ग्रीनलैंड स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को बधाई दी।

रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *