गाजीपुर- तमसा नदी पर बने सिधागर घाट पुल से शुक्रवार की सुबह एक किशोरी ने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी सुधा 16 वर्ष पुत्री विद्यानंद कुशवाहा निवासी सिधागर घाट ने शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे के करीब तमसा नदी पर बने पुल से कूद कर अपनी जान दे दी। घटना के संदर्भ में कासिमाबाद थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि किशोरी सुधा मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और आज सुबह अपने घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी और सिधागर घाट पुल पर पहुच के तमसा नदी में कूद कर अपनी जान दे दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को नदी से निकलवा कर परिजनों को सौप दिया गया।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट