शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में शनिवार को नदी पर नहाने गए दो सगे भाइयों सहित तीन मासूमो की नदी में डूब जाने से मौत हो।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।कांट थानाक्षेत्र के गांव ताहरपुर के गांव के अन्य बच्चों के साथ शनिवार को गांव से कुछ दूर थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव परसनिया के पास गर्रा नदी में नहाने गया थे। नहाते समय अचानक शिवम्, हरेंद्र और शेषपाल गहरे पानी मे चले गए और डूब गए। वहां मौजूद अन्य बच्चों ने घटना की सूचना गांव में जाकर दी। जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में शवो की तलाश शुरू की और कुछ समय बाद तीनों शवो को नदी से बरामद कर लिया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा