नटराज के सामने तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौत, तीन गंभीर घायल

बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे तेजरफ्तार बोलेरो चालक ने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर मे टक्कर मार दी। हादसे मे डिजायर के पीछे बैठी महिला रूबी दब गई और उसकी मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। बोलेरो चालक ने जब गाड़ी पीछे की तो एक बाइक सवार पर चढ़ा दी। जिससे वह भी घायल हो गया। मामले मे रूबी के पति के शिकायती पत्र पर आरोपित बोलेरो चालक अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दबंगई और टशन दिखाने को आरोपित ने अपनी बोलेरो पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखवाकर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की प्लेट भी लगाई थी जबकि आरोपित इनकम टैक्स विभाग मे कार्यरत ही नही है। इस मामले मे भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से हरदोई के बडरैन गांव निवासी रूबी अपने पति धर्मेंद्र और बच्चों के साथ इस्लामिया ग्राउंड मे टैंट लगाकर रहती है। इनके समाज के अन्य लोग भी इन्ही के साथ रहते है। शनिवार को लड़की बीनने के लिए करीब छह-सात महिलाएं इस्लामियां ग्राउंड से कैंट क्षेत्र में आ गई। लकड़ी बीनते-बीनते थक गई तो सभी पानी पीने के लिए सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर के पीछे बैठ गई। यह कार बारादरी थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र की थी। वह अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे। रास्ते मे छोले-कुल्छे लगे देखे तो कार साइड मे रोककर छोले-कुल्छे खाने लगे। इसी बीच बरेली क्लब की ओर से आई तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सामने से डिजायर मे जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि कार के पीछे बैठी रूबी समेत अन्य महिलाएं डिजायर के नीचे दब गई। पास मे लगे खंभे और डिजायर में फंसने की वजह से रूबी की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गई। हादसा देखते ही मौके पर भीड़ एकत्र हुई तो चालक ने बोलेरो को पीछे किया। इस बीच एक और व्यक्ति की बाइक में टक्कर लगी और वह भी चोटिल हो गए। लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बिसारतगंज निवासी आनंद कुमार बताया कहा कि उसे अचानक से झपकी आ गई। जिसकी वजह से वह गाड़ी को कंट्रोल नही कर पाया और यह हादसा हो गया। मृत रूबी के पति धर्मेंद्र के शिकायती पत्र पर कैंट पुलिस ने आरोपित आनंद के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। कैंट पुलिस ने बताया कि हादसे मे तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों गंभीर के इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *