लखीमपुर खीरी- आज संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर केंद्र की भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में और किसानों के समर्थन में किसान भाइयों के साथ माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी खीरी को ज्ञापन देना था लेकिन बेहजम रोड स्थित संपर्क कार्यालय पर ही भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पंकज को साथियों सहित प्रशासन ने नजर बंद कर दिया,इस दौरान देवेंद्र कुमार पंकज ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन को केंद्र की भाजपा सरकार ने समाप्त कराते हुए 9 दिसंबर को सरकार द्वारा सहमति पत्र दिया गया था जिसमें शहीद किसानों को मुआवजा देने की बात कहीं गई थी किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे तत्काल वापस लेने की बात हुई थी एमएससी के मुद्दे पर सरकार ने कमेटी गठित करने की बात कही थी लेकिन सहमति पत्र के आधार पर सरकार ने कोई वादा अभी तक पूरा नहीं किया है जबकि तत्काल वादे पूरे करने की बात हुई थी इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय किसान संगठन आज देशभर में विश्वासघात दिवस मना रहा है उन्होंने कहा मुझे अपने साथियों के साथ और किसान भाइयों के साथ जिलाधिकारी खीरी को ज्ञापन देना था मगर प्रशासन सरकार के इशारे पर अपने तानाशाही रवैया के चलते मुझे मेरे साथियों के साथ नजर बंद कर दिया और बाहर नहीं निकलने दिया प्रदेश सचिव कामिल उस्मानी ने कहा सरकार चाहे जितनी दमनकारी नीति अपना ले किसान पीछे हटने वाला नहीं है इस सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसान पीछे हटने वाला नहीं है किसान अपने हक को लेकर रहेगा इस दौरान शैलेश शर्मा ,,सौरव वर्मा ,,इकबाल अहमद ,,अरुण वर्मा ,,पिंटू वर्मा,, रियाज अहमद मोनू,, अफजल अहमद,, मून खान ,,शाहरुख आदि लोगों को प्रशासन ने संपर्क कार्यालय पर ही नजरबंद रखा।
अंतिम विकल्प न्यूज/अनुराग पटेल लखीमपुर खीरी