मझौलिया/बिहार- थाना क्षेत्र के पारसा पंचायत के वार्ड नम्बर की घटना है।पीड़िता के आवेदन पर हुआ प्राथमिकी दर्ज।यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि आवेदक काल्पनिक नाम कोमल कुमारी पिता असर्फी ठाकुर पारसा वार्ड नम्बर 4 के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 227/19 धारा 376,511,354,354A,354B,354C,354D,34 भादवि व पॉस्को एक्ट के अभियुक्त अपने ही गांव के किशोरी महतो के पुत्र संतोष महतो तथा भरत महतो के पुत्र रामबाबू महतो को अभियुक्त बनाया है।जिसमें संतोष महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आवेदक ने आवेदन में लिखा है कि आरोपित संतोष महतो मेरे घर में किराया का दुकान लेकर कम्पियुटर का दुकान चलाया करता था।संतोष के दोस्त रामबाबू अकसर इनके दुकान पर आया करते थे दोनों समय पाकर मेरे घर मे घुस जाते थे और यौन शोषण का प्रयास करते थे।जब मैं इसका विरोध की तो मुझे नशा देकर मेरा नग्न फोटो खींच लिया और मेरे माता पिता घर पर नही रहते तो यह दोनों मिलकर मुझे मेरा नग्न फोटो दिखाकर यौन शोषण करने का बराबर प्रयास करते थे।और मुझे यह बात किसी को बताने से मना किया और कहा कि अगर यह बात किसी से या पुलिस से बतायेगी तो तुम्हारा नग्न फोटो वायरल कर देंगें।तब जाकर मैं अपनी माता पिता को सारी बातें बताई तबतक संतोष व उनके दोस्त रामबाबू द्वारा मेरा नग्न फोटो वायरल कर दिया और कहा कि यह नग्न फोटो और लड़के के पास है अब चारों तरफ भेज दिया जायेगा।इस वायरल में संतोष के अन्य सहयोगी भी शामिल है।संतोष व रामबाबू से पूछताछ में यह पता चल जायेगा।इस घटना से मेरा पूरा परिवार सदमा में है।बताते चले की यह सर्वनाक खेल कब समाप्त होगा, समाज में कब चेतना आयेगी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट