नगरपंचायत की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को राजस्व टीम ने पुलिस की मदद से रुकवाया

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-उपजिलाधिकारी के आदेश पर नगरपंचायत की जमीन पर हो रहे अबैध निर्माण को राजस्व टीम ने पुलिस की मदद से रुकबा दिया। जिसको लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोगो मे रोष व्याप्त है।
कस्बा स्तिथ विधुत घर के पास भोले शाह की मजार स्थित है।उसके सामने कुछ जमीन खाली पढ़ी है। जिस पर भोले शाह की मजार में आस्था रखने वाले लोग चंदा करके कंक्रीट डालकर पत्थर लगाकर निर्माण कर रहे थे। जिसकी सूचना किसी ने नगरपंचायत कार्यलय दे दी।नगरपंचायत कर्मी ने मौके पर पहुँच गये।और उन्होंने निर्माण कार्य को रोकने कहा तो लोगो ने वह जगह भोलेशाह मजार की होने का दावा किया।जब बात नही बनी तो नगरपंचायत के कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी मीरगंज को बताया उन्होंने दो लेखपाल कानून गो की संयुक्त टीम भेज दी। लेखपाल धर्मपाल ने मौके पर जाकर उस जमीन को रिकार्ड में देखा तो वह काजी हाउस के नाम दर्ज निकली। जिस पर टीम ने चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह वेनिवाल व सिपाही तेजवीर सिंह ,रामबाबू शर्मा की मदद से निर्माण कार्य रुकवा दिया। जिस पर भोले शाह मजार में आस्था रखने वाले अल्पसंख्यक समाज के लोगो का तर्क था कि विधुत घर, की जमीन पर जानकी देवी इंटर कालेज की बिल्डिंग भी तो बनी है। तो काजी हाउस की जगह में बनी है मजार भी कई दशक पुरानी मजार है। लोगो का तर्क था कि वह उस जगह में कमरे न बनाकर उस जगह पर पत्थर ही तो विछा रहे है।जिससे राहगीर और मुरीद इस जगह पर आराम फरमा सकेंगे। पुलिस ने सभी को समझाते हुए कहा कि वह उपजिलाधिकारी के आदेश का पालन कर रहे है। आप सभी उपजिलाधिकारी से निर्माण करने का आदेश ले आइए उन्हें कोई आपत्ति नही है।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *