मिश्रिख/सीतापुर – मिश्रिख राष्ट्रीय शोक के चलते नगर पालिका मिश्रिख नैमिषारण्य आज शनिवार को एक बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सरला देवी अध्यक्ष नगर पालिका ने की बोर्ड बैठक में कुछ सभासद नही पहुँचे, और सभी सभासदों ने अपनी अपनी समस्याओं को अवगत कराया जिसमें सचिन कुमार ने रजिस्टर्ड पुरानेठेकेदार का पंजीकरण निरस्त कर नए। ठेकेदारों का पंजीकरण कर सुनिश्चित करने के लिए कहा और समितियों पर जोर देते हुए कहा कि निर्माण, प्रकाश, जल,वित्त समित,कार्यदायी समितियों को क्रियान्वित कर जल्द से जल्द तैयार कर कार्यवाही अमल में लाने को कहा। नगर पालिका के द्वारा जो खाता सीतापुर के बैक मे खोला गया उसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों कि जो नियुक्ति हैं उनके कार्यों की जांच कर क़े ही वेतन का भुगतान किया जाए।सभासद नईम ने समस्त सभासदो और अध्यक्ष के बैठने के लिये बोड मे फनीचर की माँग की।अतीक सभासद ने कहा कि हमारे वार्ड मे लाईट का खम्भा कई दिन से गिरने की कगार पर है मगर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इसी तरह सभासद मोलहेराम ने अपने मोहल्ले की रोड खराब और जलभराव की शिकायत की।इस तरह से बोर्ड बैठक संपन्न होने के बाद स्वर्गीयश्री अटल बिहारी बाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह की अनुपस्तिति में बोर्ड बैठक आहूत की गई। जो चर्चा का विशय बनी रही ।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पांडे,मीडिया प्रभारी सुधीर शुक्ला राना सभासद मोल्हेराम,बिंदेश्वरी ,गिरिजा देवी, मनोहर हंस, सचिन कुमार ,अभय चौरसिया ,प्रदीप सिह, राकेश ,रूचि, पिंकी गुप्ता,शमा खातून, नईम खान ,मुकुल ,अतीक ,लतिका गुप्ता सारिका, विवेक, सुमित ,शंकर, सुरेश, उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर पालिका के प्रधान लिपिक शालिग्राम मौर्य,वेद प्रकाश, राजेश, रमेश आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
– सीतापुर से सुशील पांडे की रिपोर्ट