नगर पंचायत मे लाखों के घोटाले का आरोप लगाते हुए सभासदों ने सीएम से की शिकायत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को विकास कार्यों में लीपापोती के लिए नगर पंचायत अध्यक्षा इमराना बेगम के खिलाफ नौ सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में सभासदों ने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 15 वाडों वाली स्थानीय नगर पंचायत के करीब नौ सभासदों ने मुख्यमंत्री से शिकायत करके चेयरमैन पर मनमानी और हठधर्मी का आरोप लगाया है। सभासदों का कहना है कि उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों और जनता की मुख्य समस्याओं पर ध्यान न देकर वह अपनी मर्जी से नगर पंचायत की निधि का प्रयोग कर रही है। इससे विकास कार्य बाधित हो रहे है। आरोप है कि चेयरमैन के दामाद और पति कार्यालय मे बैठकर कर्मचारियों पर रौब दिखाते हैं। इतना ही नहीं नगर पंचायत क्षेत्र मे सड़क, नाली और सफाई व्यवस्था टेंडर मे भी लाखों के घोटाले का चौपट पड़ी है। नगर पंचायत खरीद आरोप लगाया है। सभासदों ने मुख्यमंत्री से चेयरमैन के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य की जांच कराने की मांग की है। शिकायती पत्र पर सभासद अबोध कुमार सिंह, तसलीम, वसीम अहमद, कृपाल सिंह, सोनतारा, कुमारी गीतान, नसरीन, बशीर अहमद, सतीश चंद्र के हस्ताक्षर है। वही नगर पंचायत अध्यक्षा इमराना बेगम ने बताया कि सारे आरोप निराधार है। कस्बे मे करीब दो करोड़ के विकास कार्य किए जा चुके है। सभी सभासदों के वार्डों में उनके ही प्रस्ताव पर कार्य किए जा रहे हैं। शिकायत करने वाले सभासद दबाव बनाकर कुछ गलत कार्य कराना चाहते हैं। वह खुद बोर्ड की बैठक और कार्यालय मे बैठकर निर्णय लेती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *