बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शासन द्वारा संचारी रोग व दिमागी बुखार को लेकर नगर पंचायत सभागार मे स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। जिसमे नगर पंचायत सभागार मे कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच की गई।चैयरमेन इमराना बेगम की देखरेख मे हुआ। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि डॉ रिचा एवं डॉ दीपाली इस शिविर मे नगर पंचायत कर्मचारियों एवं सफाईकर्मियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान स्वच्छता के विषय मे पूरी जानकारी दी गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम लिपिक सुरेश कुमार, सभासद कृपाल सिंह, सतीश चन्द्र, मोनू सिंह, प्रेम कोरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव