बरेली। शनिवार को नगर निगम मे मंडियों को ठेके पर देने का विरोध हो गया। फल-सब्जी विक्रेता नगर निगम मे भाजपा के झंडे लेकर पहुंचे और नीलामी का जमकर विरोध किया। मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए। जिसकी वजह से नगर निगम के सभागार में चल रही नीलामी प्रकिया को रोकना पड़ा और सोमवार तक प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि नीलामी विक्रेताओं की वजह से नहीं रोकी गई बल्कि बोली दाता नही पहुंचे थे। ठेला फड़ खोखा परिषद के अध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में तमाम मंडियों के फल-सब्जी विक्रेता सीधे नगर निगम के कार्यालय पहुंचे। ठेका प्रथा खत्म करने के नारे लगाते हुए तमाम विक्रेता धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि ठेका देकर ठेकेदारों की मनमानी को बढ़ावा दिया जा रहा है। विक्रेता का उत्पीड़न ठेकेदार करते है। उनकी मांग है कि राजस्व की हानि न हो उसके स्थान पर विक्रेताओं से भू-उपयोग शुल्क नगर निगम द्वारा वसूला जाए। ठेकेदार मनमाना शुल्क वसूलते और विक्रेताओं को धमकाते हैं। उन्होंने बताया कि यह फल-सब्जी विक्रेताओं ने कोरोना काल में घर-घर जाकर सेवा की थी। उधर नगर निगम सभागार में चल रही अपर नगरायुक्त अजीत कुमार सिंह ने ठेका नीलामी को सोमवार को करने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव