बरेली। रोडवेज के करीब 20 दुकानदारों ने नाले पर स्लिप डालकर उस पर अवैध कब्जा कर लिया और दुकान का शटर तक लगा लिया। बुधवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों द्वारा नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान कई दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया लेकिन नगर निगम की टीम ने उन लोगों की एक न सुनी। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज के सामने नॉवल्टी चौराहे तक करीब ऐसे 20 दुकानदार थे जिन्होंने नगर निगम के नाले पर स्लिप डालकर उसे अपने कब्जे में ले लिया और अपनी दुकान के शटर तक लगा लिए। इससे पहले नगर निगम ने जगह को चिन्हित कर दुकानदारों को नोटिस भिजवाए थे कि वह नगर निगम की जगह को छोड़ दे और नाले से अतिक्रमण को हटा ले लेकिन नोटिस के बाद भी दुकानदारों ने ऐसा नही किया। बुधवार को जिसके बाद नगर निगम व प्रवर्तन दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाले के ऊपर से अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान कई दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया।।
बरेली से कपिल यादव