बरेली। कोरोना काल के चलते नगर निगम अपने शहर में साफ सफाई पर विशेष जोर दे रहा है। सुर्खा बानखाना, बिहारीपुर सहित विभिन्न इलाकों मे नगर निगम की तरफ से हिदायत दी गई है कि यदि सड़क को गंदा किया या फिर नालियों मे गोबर बहाया तो एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी दी है। नगर निगम की चेतावनी से डेयरी संचालकों में कार्रवाई का खौफ झलकने लगा है। शहर में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम की तरफ से नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। गली मोहल्लों की नालियां चोक हो चुकी है सफाई कर्मी सफाई को पहुंचते नहीं है। बारिश के दौरान नगर निगम की मुहिम पर डेयरी वाले झटका देते नजर आ रहे है। पार्षदों की शिकायत के बाद नगर आयुक्त की सख्ती पर डेयरी संचालकों पर गोवर नाली में बहाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ साथ जुर्माना वसूली भी की जा सकती है। नगर निगम की सख्ती के बाद डेयरी संचालकों में कार्रवाई का खौफ दिखने लगा है जिससे डेयरी वालों ने नौकरों से हर दिन तड़के सफाई पर जोर देना शुरू कर दिया है।गली मोहल्लों के साथ ही रामपुर गार्डन जैसे पॉश इलाकों में भी डेयरी संचालित होने की वजह से जगह जगह गोबर दिखाई देता नजर आता है। बिहारीपुर डलाव वाली मठिया के पास हर दिन गोवर से नालियां बजबजाती है वहीं वानखाना में डेयरियों में कम सड़क पर गोबर ज्यादा दिखाई देता है।।
बरेली से कपिल यादव