बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव ट्यूलिया निवासी 40 वर्षीय मोहन स्वरूप की मौत हो गई। वह नगर निगम के नलकूप ऑपरेटर थे। सोमवार की सुबह उसका शव ड्यूटी कक्ष मे मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर उनके भाई लेखराज ने बताया कि रविवार को भाई मोहन स्वरूप घर से बाइक लेकर बांके बिहारी मंदिर राजेंद्रनगर मे बनी नगर निगम की टंकी पर आए थे। जहां वह ऑपरेटर पद पर तैनात थे। सोमवार की सुबह साथी अवधेश ने सूचना दी कि बेहोशी की अवस्था में मोहन स्वरूप ऑपरेटर कक्ष में पड़े है। अवधेश ही एंबुलेंस की मदद से मोहन स्वरूप को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी अवधेश ने परिजनों को दी तो मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग बरेली चले आए। मोहन स्वरूप अपने पिता ठाकुरदास की जगह मृतक आश्रित मे नौकरी कर रहे थे। उनके दो बच्चे है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव