बरेली। मालियों की पुलिया से ईसाईयों की पुलिया तक लगने वाला संडे बाजार राहगीरों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। संडे बाजार में सड़क की दोनों ओर दुकानें लगने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शाम को स्थिति ज्यादा खराब हो रही है। ईसाइयों की पुलिया पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होने के बावजूद संडे बाजार सड़क किनारे लगने से राहगीरों को जाम से परेशान होना पड़ रहा है। नगर निगम की शह पर और पुलिस की अनदेखी से लगने वाले संडे बाजार में सड़क के दोनों ओर बेतरतीब तरीके से दुकानें और ठेले लगने से पूरी सड़क जाम की चपेट आ जाती है। हालात ऐसे बन जाते हैं कि वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है, लोग घंटों जाम में फंसे रहने को मजबूर हो जाते है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाजार लगने के नाम पर सड़क को पूरी तरह घेर लिया जाता है। न तो दुकानदारों को तय सीमा में रोका जाता है और न ही यातायात व्यवस्था पर कोई ठोस निगरानी होती है। नतीजतन दोपहिया, चारपहिया वाहनों के साथ बुजुर्ग और महिलाएं भी जाम में फंसकर परेशान होते हैं। कई बार तो एंबुलेंस तक को रास्ता मिलना मुश्किल हो जाता है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि हर रविवार यही हाल होता है, लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने आंखें बंद कर ली हैं। बाजार के लिए कोई वैकल्पिक स्थल या स्थायी व्यवस्था न होने से अव्यवस्था लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस ने रविवार को ईसाईयों की पुलिया पर बैरेकिड़िग कर दी गई, जिससे कोई वाहन चालाक बीच से न निकल सकें। ईसाईयों की पुलिया पर पुलिस यातायात को सुचारू करने के बजाय चालान करने में मशगूल रही।।
बरेली से कपिल यादव
